Sunday, 17 May 2020

ग्रामीणों ने स्वयं बनाया क्वारंटीन सेंटर

कोटी-माला गांव में ग्रामीणों ने स्वयं बनाया क्वारंटीन सेंटर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर पट्टी के ग्राम पंचायत कोटी-मदोला में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग से सुविधायुक्त होम  क्वारंटीन सेंटर तैयार किया है।

यहां 14 दिन तक रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लॉकडाउन में प्रदेश समेत बाहरी राज्यों से प्रवासी अपने-अपने गांव पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए ग्राम पंचायत कोटी-मदोला के क्षेत्र पंचायत सदस्य,  ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सहभागिता से होम क्वारंटीन सेंटर बनाया है। इस सेंटर को बनाने के लिए गांव के चंद्रमोहन सिंह नेगी ने टेंट नि:शुल्क दिया है।


Self Corontine Center
Self Corontine Center

खाने की भी व्यवस्था

जबकि ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा सेंटर में टेलीविजन, पंखा, अलग-अलग शौचालय/बाथरूम की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य व अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, ग्राम प्रधान रोशनी देवी ने  बताया कि ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों को यहां होम क्वारंटीन किया जाएगा, जबकि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए गांव में क्वारंटीप सेंटर तैयार किया जा रहा है। नोडल अधिकारी भगत सिंह नेगी ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में 20 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment